रुड़की:उत्तराखंड पुलिस ने जाली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 2.5 लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद हुई है. मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. जब तीनों आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 2.5 लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद हुई है.