रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुहाना में नकली सीमेंट की सूचना पर भगवानपुर और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कर नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए हैं. इस दौरान दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
दरअसल, गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की के पुहाना में एक फैक्ट्री के अंदर ब्रांडेड कम्पनी का नकली सीमेंट पैक किया जा रहा है, जिसपर भगवानपुर थाना पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और नकली सीमेंट के कई कट्टे बरामद किए. बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस ने दो मजदूरों को भी हिरासत में लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.