उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस कर रही केस दर्ज करने की तैयारी - Bhagwanpur and Gangnahar Kotwali Police

रुड़की पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस ने दो मजदूरों को भी हिरासत में लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Roorkee Fake Cement Factory
रुड़की में नकली सीमेंट फैक्ट्री

By

Published : Jan 22, 2021, 7:23 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुहाना में नकली सीमेंट की सूचना पर भगवानपुर और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कर नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए हैं. इस दौरान दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

भारी मात्रा नकली सीमेंट बरामद.

दरअसल, गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की के पुहाना में एक फैक्ट्री के अंदर ब्रांडेड कम्पनी का नकली सीमेंट पैक किया जा रहा है, जिसपर भगवानपुर थाना पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और नकली सीमेंट के कई कट्टे बरामद किए. बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस ने दो मजदूरों को भी हिरासत में लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

रुड़की पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री पकड़ी.

पढ़ें- लाखों रुपये में बेच दिए हरकी पैड़ी के दो प्रमुख मंदिर, मां-बेटे की कारिस्तानी

एसएसपी हरिद्वार डी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई जारी है. आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details