उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की भगवानपुर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी मौके से फरार

रुड़की में पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 50 हजार का नकली सीमेंट भी बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी की भनक पाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
रुड़की भगवानपुर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : May 17, 2023, 8:21 AM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मौके से भरे हुए नकली सीमेंट के कट्टे और उपकरण भी बरामद किये हैं. मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.


बता दें भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पुहाना गांव में जंगू राणा नामक व्यक्ति अपने घर पर नकली सीमेंट बना रहा है. जंगू राणा पहले भी जेल जा चुका है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने पुहाना गांव पहुंच कर जंगू राणा के घर पर छापेमारी की. पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के घर से अल्ट्राटेक के नकली सीमेंट के 84 सीमेंट के कट्टे और 200 खाली कट्टे अल्ट्राट्रेक, एक अदद लोहे का स्टेड, एक टीन की बड़ी सी कूप, 2 कट्टे सीमेंट अल्ट्राट्रेक के बरामद किए.

पढे़ं-पौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात

साथ ही पुलिस ने सीमेंट बनाने का सामान व उपकरण भी बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर अल्टाट्रेक सीमेंट के इन्जीनियर को बुलाया. इंजीनियरों ने बरामद सीमेंट को नकली बताया. पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी जंगू राणा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पढे़ं-धारचूला SBI मैनेजर की इलाज के दौरान मौत, सिक्योरिटी गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details