उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ में गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर रखे जाएंगे आस्था कलश, आएंगे इस काम - हरिद्वार हिंदी समाचार

मेला अधिकारी ने बताया कि इस बार महाकुंभ पर सभी गंगा घाटों पर आस्था कलश रखे जाएंगे. श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के बाद अपने कपड़ों को इन्हीं आस्था कलश में रखना होगा, जिससे गंगा नदी को काफी हद तक प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा.

mahakumbh
गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर रखे जाएंगे आस्था कलश

By

Published : Feb 23, 2021, 3:28 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का पर्व महाकुंभ मेले का आगाज होने वाला है. इस महाकुंभ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे. ऐसे में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर आस्था कलश रखने की योजना बनाई गई है. नमामि गंगे योजना के तहत हरकी पैड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर 256 बड़े आस्था कलश रखे जाएंगे.

गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर रखे जाएंगे आस्था कलश

मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि महाकुंभ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं. अक्सर देखा जाता है कि श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद अपने पुराने कपड़े गंगा के बाहर घाटों पर ही छोड़ देते हैं. इस वजह से गंगा प्रदूषित हो जाती है. ऐसे में यह आस्था कलश हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर रखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन आस्था कलशों में नीचे की तरफ छेद भी बने हुए हैं, जिससे कपड़े कलश में रह जाएंगे और पानी छेद से बाहर निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

मेला अधिकारी रावत ने बताया कि इस योजना से गंगा को प्रदूषित होने से काफी हद तक बचाया जा सकेगा. इस साल चलाए गए गंगा सफाई अभियान के तहत गंगा में ज्यादातर कपड़े ही पाए गए थे. इसका संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि किस तरह गंगा नदी को प्रदूषित होने से रोका जाए. ऐसे में आस्था कलश रखने का फैसला लिया गया. श्रद्धालु अब आस्था कलश में अपने कपड़े छोड़कर जाएंगे, जिन्हें बाद में रिसाइकल करने का भी प्लान बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details