हरिद्वार: कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण कक्ष में गंगा सभा के साथ समन्वय बैठक की. बैठक में हर की पैड़ी में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य को सफलतापूर्वक समय पर संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. वहीं मेलाधिकारी ने गंगा सभा द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली और प्रशासन द्वारा हो रहे कार्यों में तालमेल बनाकर कार्यों को गुणवत्ता युक्त और समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए.
दीपक रावत ने बताया कि हर की पैड़ी क्षेत्र में सोलर लाइट और आधुनिक टॉयलेट के कार्य किये जाने हैं. जिसमें हर की पैड़ी पर विभिन्न एजेंसियां कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर कार्य कर रही हैं. इन कार्यों में अंडर ग्राउंड केबलिंग, नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य और सीवर के कार्य प्रमुख हैं. कुंभ मेला 2021 में मेला प्रतिष्ठान के साथ गंगा सभा भी कई विभिन्न कार्यों में योगदान दे रहा है.