उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अज्ञात वाहन फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारकर फरार, बाइक सवार की गई जान - रुड़की में सड़क हादसा

रुड़की में बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. हालांकि, पुलिस ने घायल फैक्ट्री कर्मी को नजदीकी अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. अब पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.

Roorkee vehicle hit bike rider
रुड़की में अज्ञान वाहन फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारकर फरार

By

Published : Apr 20, 2023, 2:19 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नंदा कॉलोनी के पास हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मार दी. हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई. जबकि, फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पाकर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. अब फरार वाहन चालक को पुलिस खोज रही है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कुरड़ी का सुमित धीमान (उम्र 32 वर्ष) बहादराबाद स्थित एक फैक्ट्री का कर्मचारी था. बुधवार की देर शाम फैक्ट्री में ड्यूटी करने के बाद बाइक से वापस अपने घर जा रहा था. जैसे ही सुमित रुड़की के नंदा कॉलोनी के पास हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगते ही सुमित बाइक समेत नीचे आ गया. जिसकी वजह से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक को टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग गया. वहीं, राहगीरों ने हादसे की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंःलक्सर चौहरे हत्याकांड का आरोपी याद हुसैन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

वहीं, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सुमित की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुलिस आरोपी वाहन चालक को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. इस मामले में तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details