हरिद्वार: देश में कोविड-19 का संक्रमण जारी है, जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लॉकडाउन भी लगाया था. वहीं, इस साल प्रदेश सरकार ने भी कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. जिसकी सबसे ज्यादा मार स्कूली छात्र-छात्राओं पर पड़ रही है. इन बच्चों के स्कूल पिछले साल से ही बंद हैं, लेकिन छात्रों की घंटों-घंटों तक ऑनलाइन क्लास चल रही है. इस कारण बच्चों में आंखों संबंधित परेशानियां सामने आ रही हैं.
कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी है. इसके चलते छात्रों को कई घंटे मोबाइल, लैपटॉप या आईपैड पर पढ़ाई करनी पड़ती है. इसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं. छात्रों को कई-कई घंटे क्लास लेने के बाद आंखों में जलन, सर दर्द और आंखों से संबंधित अन्य परेशानी होने लगी हैं. डीपीएस के छात्र श्लोक गर्ग ने बताया कि स्कूल की क्लास ऑनलाइन जारी है. इस कारण उसको 5 घंटे लैपटॉप पर लगातार काम करना पड़ता है. इस वजह से उसे सिर दर्द होने लगता है और आंखों में भी परेशानी होने लगती है.