हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में एक दोपहिया वाहन एजेंसी के मालिक को पत्र भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द घटना का खुलासे करने के लिए पुलिस और सीआईयू की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
पुलिस के अनुसार, जसपाल सिंह निवासी आर्यनगर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका आर्यनगर क्षेत्र में दोपहिया वाहन की कंपनी टीवीएस का शोरूम है. वह शोरूम परिसर में ही परिवार के साथ रहते हैं. कुछ दिन पूर्व उनके शोरूम में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड को एक युवक ने एक लिफाफा देकर उन्हें देने के लिए कहा. सुरक्षाकर्मी ने लिफाफा ले लिया. इसके बाद युवक वहां से निकल गया. जब उन्होंने लिफाफा खोला तो उसमें एक पत्र मिला. जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी.