उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में वकील से सुनील राठी के नाम से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, केस दर्ज - Extortion from lawyer name of Sunil Rathi

कुख्यात सुनील राठी के नाम से अधिवक्ता से 5 लाख की रंगदारी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है. साथ ही नंबर की डिटेल निकाली जा रही है.

Etv Bharat
हरिद्वार में सुनील राठी के नाम से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी

By

Published : Apr 2, 2023, 4:55 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज से कुख्यात सुनील राठी के नाम से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इस मामले में सिडकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है. साथ ही कॉलिंग वाले नंबर को ट्रेस करने का कार्य किया जा रहा है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कल ही यह प्रकरण संज्ञान में आया है. इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें विवेचना की जा रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जा चुका है. जिस नंबर से फोन कर रंगदारी की डिमांड की गई थी उसकी डिटेल निकाली गई है. यह नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा था, कहां इस्तेमाल कर रहा था, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में पलटी पैसेंजर से भरी बस, हलक में अटकी 27 यात्रियों की जान

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा मामले में कुछ लीड्स भी मिली है. जिस पर पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही है, जल्द ही इस में पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया हाल फिलहाल में सुनील राठी के नाम से रंगदारी मांगने का यह दूसरा मामला सामने आया है. पहले मामले का पुलिस खुलासा कर चुकी है. उस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. सुनील राठी वर्तमान में हरिद्वार जेल में बंद हैं.

पढे़ं-मॉनसून से पहले बारिश का ट्रेलर, मसूरी और रामनगर के हालात ने सरकार को चेताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details