हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुनील राठी के बाद अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के एक हार्डवेयर व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. हार्डवेयर व्यापारी से सोने के बिस्किट की डिमांड की गई है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया हरिद्वार नगर कोतवाली में हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को उनके पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर इससे पहले भी 9 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसकी विवेचना चल रही थी. जिसके बाद कल शाम फिर से शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी व रंगदारी संबंधित टेक्स्ट मैसेज भेजा गया. जिसमें सोने के बिस्किट की डिमांड की गई है.