उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंवर प्रणव चैंपियन पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने चैंपियन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. चैंपियन पर कर्णवाल व उनकी पत्नी के बारे में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

case filed against khanpur mla
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

By

Published : Dec 12, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:15 PM IST

रुड़की:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चैंपियन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान दोनों विधायक एक साथ एक बैठे नजर आए थे और चैंपियन ने कर्णवाल को अपना आशीर्वाद भी दिया था, लेकिन आज उसी आशीर्वाद पर देशराज कर्णवाल द्वारा चैंपियन पर कराया गया एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा भारी पड़ गया.

चैंपियन के खिलाफ मुदकमा दर्ज

दरअसल, पिछले दिनों दोनों विधायकों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली थी. चैंपियन ने कर्णवाल को कुश्ती के अखाड़े में ललकारा था और अखाड़े में कर्णवाल व उनकी पत्नी के बारे में जातिसूचक शब्दों का इतेमाल करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद देशराज कर्णवाल द्वारा एसएसपी के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

बीजेपी से निष्कासित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. ताजा मामला विधायक चैंपियन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत हुए दर्ज हुए मुकदमें का है. ये मुकदमा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा कराया गया है.

पढ़ें-प्रथम नेशनल गंगा काउंसिल की तैयारियां अंतिम चरण में, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बीजेपी से निष्कासित किए जा चुके हैं चैंपियन

बीजेपी के बैनर पर जीत दर्ज करने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिलहाल पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं. निष्कासित होने का कारण दोनों विधायकों के बीच चली चली लंबी बयानबाजी बताया जा रहा है और अब देशराज कर्णवाल ने चैंपियन के विरुद्ध एससी/एसटी दर्ज कराकर ये साबित कर दिया है कि चैंपियन की मुश्किलें अभी कम नहीं होगी.

अब देखना होगा कि दोनों विधायकों के बीच छिड़ी जंग क्या गुल खिलाएगी? क्या पार्टी के बड़े नेता इस मामले में दखल देंगे या फिर ये विवाद राजनीतिक गलियारों में फिर से चर्चा का विषय बनेगा?

Last Updated : Dec 16, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details