हरिद्वार:पथरी थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन से लेकर शासन तक शराब बिक्री को लेकर सख्त नजर आ रहा है. जिला आबकारी अधिकारी सहित कई अधिकारियों को जिले से हटा दिया गया है. वहीं, नए जिला आबकारी अधिकारी चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार देर शाम आबकारी टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर काफी मात्रा में शराब बरामद की है. वहीं, टीम ने मौके से एक महिला शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, आबकारी टीम ने शराब हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब बिकने की सूचना पर एक घर में छापा मारा. यहां एक महिला को अंग्रेजी और देशी शराब बेचते हुए पकड़ लिया गया. घर से छह से सात पेटी शराब बरामद हुई है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि पथरी और लक्सर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.