लक्सर:पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर के डेरे से लगे हुए नाले पर बन रही अवैध कच्ची शराब पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की. इसमें विभाग ने सात ड्रमों से भरी1600 किलोग्राम लहन बरामद किया है. वहीं शराब बनाने के उपकरण को कब्जे में लेकर शराब माफिया को हिरासत में लिया है. विभाग का कहना है कि घने जंगल का फायदा उठाकर हर बार छापेमारी के दौरान शराब माफिया भागने में कामयाब हो जाते हैं. इस बार विभाग की गिरफ्त से शातिर भागने में नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी आपदा के बाद प्रशासन ने डोइवाला में जारी किया अलर्ट