उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में आबकारी विभाग की छापेमारी, चार हजार किलो लहन किया नष्ट - Excise Department raids in Laksar

गुरुवार को लक्सर के 6 इलाकों में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें करीब चार हजार किलो लहन नष्ट की गई.

excise-department-raids-in-laksar
लक्सर में आबकारी विभाग की छापेमारी

By

Published : Feb 10, 2022, 9:13 PM IST

हरिद्वार:चुनाव के दौरान लगातार मिल रही शराब की खबरों के बाद आबकारी विभाग ने चुनाव पर्यवेक्षकों की विशेष टीम के साथ देहात क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे इलाकों में छापेमारी की. टीम ने इन सभी शराब की भट्ठियों को नष्ट करने साथ मौके पर बरामद करीब चार हजार किलो लहन को भी मौके पर ही नष्ट किया. आबकारी टीम के पहुंचने से पहले ही शराब बनाने वाले मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

गुरुवार को आबकारी विभाग टीम के साथ लक्सर पट्टी के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान देहरादून से आई तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम भी साथ में मौजूद रही. रिहायशी इलाकों से दूर जंगल में ऐसे स्थानों पर भट्टी लगाई गई थी जहां पानी भी उपलब्ध है, ताकि आसानी से कच्ची शराब बनाई जा सके. टीम ने छह स्थानों पर करीब चौदह भट्ठियों को नष्ट करने के साथ चार हजार किलो लहन नष्ट किया.

पढ़ें-चुनाव 2022: हनुमान चालीसा पढ़कर होती है हरीश रावत की दिनचर्या शुरू, ऐसे मिटती है प्रचार की थकान

बढ़ गई मांग: देहात क्षेत्र में चुनाव के दौरान कच्ची शराब की मांग काफी बढ़ गई है. यही कारण है की गांवों से बाहर कई जगह शराब की भट्टियां लगाई गई हैं. जहां दिन रात शराब बनाने का काम जारी है. धड़ल्ले से देहात क्षेत्र में इस शराब की मांग है.

पढ़ें-PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा

क्या कहते हैं अधिकारी:आबकारी निरीक्षक संजय रावत का कहना है कि चुनाव के चलते शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें भट्ठियों के साथ शराब बनाने में प्रयोग होने वाले लाहन को भी नष्ट किया जा रहा है. गुरुवार को छह स्थानों पर छापेमारी कर करीब चार हजार किलो लहन नष्ट की गई. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details