ड्रोन के जरिये नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी लक्सर: आबकारी विभाग की टीम ने बाणगंगा क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन की मदद से कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कच्ची शराब बनाने के लिए रखी गई 4700 लीटर लहन को नष्ट किया गया. 50 लीटर कच्ची शराब बरामद भी की गई है. साथ ही दो लोगों को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हो रही छापेमारी:जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल और गबर्याल के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धर-पकड़ के साथ-साथ उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक पथरी नदी और बाणगंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बनाए गए कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद
मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब फैक्ट्री पर हुई थी कार्रवाई:12 अगस्त को भोगपुर क्षेत्र में ही छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया था. वहीं, अब ड्रोन की मदद से गंगा क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार करने वालों द्वारा बनाए गए ठिकानों को खंगाला गया है. इस दौरान कच्ची शराब तैयार करने के लिए गंगा क्षेत्र में छुपा कर रखी गई 4700 लीटर लहन को नष्ट किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के अहमदपुर से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है, जबकि सहीपुर गांव में छापेमारी कर दो लोगों को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से 19 लाख की ठगी का मामला, कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई पांच-पांच साल सजा