हरिद्वार: कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में थाना पथरी क्षेत्र के शाहपुर में मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई. छापेमारी में 100 लीटर कच्ची शराब के साथ साथ 10 कुंतल लहन बरामद की गई है. आबकारी विभाग ने मुर्गी फार्म के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.
हरिद्वार में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार को नष्ट करने के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी के निर्देश जनपद में जिला आबकारी विभाग प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया. जिसमें आज शनिवार को लक्सर क्षेत्र के बाढ़ गंगा के पास टांडा बाग दल और शाहपुर में आभकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां मुर्गी फार्म की आड़ में कच्ची और मिलावटी शराब बनाए जाने के बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा था. जिसका टीम ने भंडाफोड़ करते हुए 10 कुंतल लहन को नष्ट किया है. साथ ही 100 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है. आरोपी सुनील , अनिल और मुर्गी फार्म का मालिक नीतू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल अभी सभी आरोपी फरार हैं.