उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहा था नशे का 'कारोबार', आबकारी विभाग ने की कार्रवाई - Liquor business under the guise of chicken farm

आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए प्रदेशभर में चेकिंग अभियान के साथ ही छापेमारी की जा रही है. आज हरिद्वार में भी मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है.

Etv Bharat
मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार

By

Published : Aug 12, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 9:26 PM IST

हरिद्वार: कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में थाना पथरी क्षेत्र के शाहपुर में मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई. छापेमारी में 100 लीटर कच्ची शराब के साथ साथ 10 कुंतल लहन बरामद की गई है. आबकारी विभाग ने मुर्गी फार्म के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

हरिद्वार में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार को नष्ट करने के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी के निर्देश जनपद में जिला आबकारी विभाग प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया. जिसमें आज शनिवार को लक्सर क्षेत्र के बाढ़ गंगा के पास टांडा बाग दल और शाहपुर में आभकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां मुर्गी फार्म की आड़ में कच्ची और मिलावटी शराब बनाए जाने के बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा था. जिसका टीम ने भंडाफोड़ करते हुए 10 कुंतल लहन को नष्ट किया है. साथ ही 100 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है. आरोपी सुनील , अनिल और मुर्गी फार्म का मालिक नीतू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल अभी सभी आरोपी फरार हैं.

पढ़ें-ओडिशा राजपरिवार विवाद: बलांगीर पैलेस में 'NO ENTRY' पर भड़की अद्रीजा, लगाये गंभीर आरोप, पुलिस से मांगी सुरक्षा

जिला आभकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विभाग ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तरह आज हमें सफलता मिली है. मुर्गी फार्म में शराब बनाने के उपकरण व कच्ची शराब बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. जिन्हें पकड़ने का प्रयास किये जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2023, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details