उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकली शराब फैक्ट्री का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

रुड़की में नकली शराब फैक्ट्री मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को आज आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

roorkee fake liquor factory news
roorkee fake liquor factory news

By

Published : Jun 22, 2021, 2:29 PM IST

रुड़की:मंगलौर के थिथकी गांव में बीती 22 अप्रैल को आबकारी विभाग के द्वारा पकड़ी गई नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

बता दें, रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव में आबकारी विभाग ने 22 अप्रैल को छापामार कर नामी कंपनियों के नाम से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. आबकारी विभाग की टीम को फैक्ट्री से भारी मात्रा में नामी कंपनियों की खाली बोतलें, रैपर और नकली शराब बनाने के उपकरण मिले थे.

नकली शराब फैक्ट्री का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

जानकारी में आया था कि फैक्ट्री में रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू, मैकडॉवेल जैसी नामी कम्पनियों की नकली शराब बनाई जाती थी. फैक्ट्री में छापे की सूचना पाकर मुख्य आरोपी विपिन फरार हो गया था. आबकारी विभाग की टीम तभी से उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

पढ़ें- बिना कानूनी प्रक्रिया के नवजात को लिया गोद, आरोपी गिरफ्तार

आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि आज सुबह आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि विपिन कुरड़ी गांव में अपने घर आया हुआ है. आबकारी विभाग की टीम ने विपिन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details