ऋषिकेश/रुड़कीःनशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग स्थित तीन पानी फ्लाईओवर के पास एक कार से 8 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उधर हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में पुलिस और सीआईयू की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 40 पेटी देसी शराब पकड़ी है. शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में खपाई जानी थी.
ऋषिकेश में शराब तस्कर गिरफ्तारःऋषिकेश में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर देहरादून हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित तीनपानी फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के इशारे पर एक कार को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पूछताछ में कार चालक कोई भी स्पष्ट जवाब आबकारी विभाग की टीम को नहीं दे पाया. पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम प्रदीप भारद्वाज पुत्र प्रेम भारद्वाज निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश बताया.
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि प्रदीप भारद्वाज ने शराब देहरादून से ऋषिकेश में सप्लाई करने का जुर्म कबूल किया है. प्रदीप भारद्वाज के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः AHTU ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 महिला समेत 4 लोग, अरेस्ट
नकरौंदा में देसी शराब बरामदः वहीं, दूसरी ओर आबकारी विभाग की टीम ने नकरौंदा क्षेत्र से 100 पव्वे देसी शराब के साथ एक स्कूटी सवार को पकड़ा है. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आरोपी की पहचान उमेश पुत्र रणवीर सिंह निवासी बुलंदशहर के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ भी आबकरी विभाग की टीम ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी को भी न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है. स्कूटी भी कब्जे में लेकर आबकारी विभाग की टीम ने सीज कर दी है.
हरिद्वार पंचायत चुनाव में शराब की सप्लाईः रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने कोतवाल पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कार से 40 पेटी देसी शराब के पव्वे पकड़े हैं. पुलिस ने कार चालक सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.