उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा, फूल माला पहनाकर किया स्वागत - शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा

हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और साथ ही फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. जिससे कांवड़िए भी गदगद नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 11:27 AM IST

रुड़की:हरिद्वार जनपद के रुड़की में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है. दरअसल, उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति और ऑल इंडिया सूफी संत परिषद की ओर से हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा और फूल मालाएं पहनाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत किया गया है. वहीं इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना की है.

रुड़की में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

इस दौरान सूफी रशीद अहमद फरीदी ने कहा कि ये हम सब मुस्लिम समुदाय के लोगों का कर्तव्य है कि अपने हमवतन हिन्दू भाइयों का हम स्वागत करें, क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं. सूफी मरगूब फरीदी ने कहा कि चाहे ईद का अवसर हो या पिरान कलियर उर्स मेला हो हमारे हिन्दू भाई मुस्लिम भाइयों का स्वागत और सेवा करते हैं, जो हमारी मिली जुली संस्कृति का प्रतीक है. इस मौके पर सलमान फरीदी ने कहा कि समिति की ओर से पिछले कई सालों से कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया जाता है.

मुस्लिम समुदाय ने शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा
पढ़ें- राजनेताओं पर चढ़ा आदियोगी की भक्ति का रंग, रमेश पोखरियाल निशंक ने कांवड़ियों को खिलाया भोजन

ऑल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड नागरिक सम्मान सीमिति के संयोजक शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों ने कांवड़ यात्रियों की जो सेवा व सत्कार किया, उससे सद्भावना व एकता के संदेश को बल मिलेगा. युवा समाजसेवी धुव्र गुप्ता ने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं व समिति के सदस्यों का आभार व स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के सपने को साकार करते हुए इस प्रयास की सराहना की है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details