हरिद्वार:उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आठ सितंबर से उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस के बैनर तले सरकार के खिलाफ हरिद्वार में आंदोलन करने जा रहे हैं. इस दौरान वे हरिद्वार नगर निगम के परिसर में सरकार के खिलाफ धरना देकर बिजली और पानी को नि:शुल्क देने की मांग करेंगे.
आंदोलन करेंगे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय. कांग्रेस के पूर्व महानगर अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि बिजली-पानी पर उत्तराखंड के लोगों का अधिकार है. जब अन्य राज्यों की सरकारें बिजली-पानी नि:शुल्क दे सकती है तो उत्तराखंड सरकार क्यों नहीं दे सकती?
पढ़ें-अल्मोड़ा: 5 साल बाद भी नहीं बना ISBT, कछुआ गति से चल रहा काम
उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड में बिजली-पानी नि:शुल्क करने को लेकर आंदोलन चलाया जाएगा. यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो अगले चरण में असहयोग आंदोलन होगा.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को बने साढ़े तीन साल हो गए, लेकिन सरकार ने आजतक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सकें. कोरोना ने तो आमजन की कमर तोड़कर रख दी है. फिर भी सरकार आम लोगों को कोई राहत नहीं दे रही है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए आंदोलन ही एक रास्ता बचा है.