हरिद्वार: प्रयागराज और उज्जैन कुंभ के मुकाबले में हरिद्वार कुंभ के लिए कम धनराशि आवंटित किए जाने से नाराज पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार के किसान घाट पर 1 घंटे की मौन साधना करेंगे.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वह गंगा के किनारे किसान घाट पर मौन साधना करने जा रहे हैं. वह मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि केंद्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें. ताकि उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे कुंभ के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था हो सके.
उन्होंने कहा कि प्रयागराज और उज्जैन के मुकाबले हरिद्वार कुंभ को बहुत कम धनराशि आवंटित की गई है. इसके विरोध में वह मां गंगा की मौन साधना करने जा रहे हैं. मौन साधना के बाद वह हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से भी आग्रह किया है कि यह उनका एकांकी कार्यक्रम है, इसलिए इस में आने का कष्ट ना करें.
ये भी पढ़ें:CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
दरअसल, कुंभ को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों पर भी हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कुंभ संबंधित निर्माण कार्य की जो स्थिति है, वह कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. निर्माण कार्यों की अस्त व्यस्तता साफ-साफ बता रही है कि त्रिवेंद्र सरकार कुंभ के आयोजन को लेकर गंभीर नहीं है. हरीश रावत ने प्रयागराज व उज्जैन के कुंभ की तरह 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए पर्याप्त धन आवंटित किए जाने की मांग की.