हरिद्वारःकोतवाली रानीपुर की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में हाल ही में हुई दो बड़ी आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का दावा किया था. लेकिन गुरुवार रात ईटीवी भारत द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए रियलिटी चेक में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आई. करीब दो घंटे इस क्षेत्र में घूमने के बावजूद एक पुलिसकर्मी भी सड़क पर नजर नहीं आया. इससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
कुछ साल पहले तक आमतौर पर आपराधिक घटनाओं के लिहाज से शांत रहने वाले कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते कुछ सालों से वारदातों के ग्राफ में तेजी आई है. इस क्षेत्र में अब बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब ना तो वे दिनदहाड़े डकैती जैसी संगीन वारदात को अंजाम देने से गुरेज करते हैं और ना ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने से डरते हैं.
हरिद्वार में एक महीने में दो बड़ी वारदात, फिर भी सुरक्षा भगवान भरोसे. दो घटनाओं से बढ़ी दहशतःबीते 1 माह के भीतर हरिद्वार की पॉश और सुरक्षित कहे जाने वाले शिवालिक नगर इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बदमाशों ने सनसनी फैला दी है. दो हफ्ते पहले रात्रि गश्त पर निकले दो सिपाहियों पर 4 बदमाशों द्वारा किया गया जानलेवा हमला और फिर हाल ही में दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती. दोनों ही घटनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि इस क्षेत्र में पुलिस का कितना इकबाल बुलंद है. इन दोनों घटनाओं के बाद भी हरिद्वार पुलिस सुस्त मूड में नजर आ रही है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में पुलिस के इलाके में सुरक्षा के दावे हवा हवाई ही नजर आए हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार:शॉप में तमंचा लेकर घुसे 6 बदमाश, कनपटी पर रख किया लूटपाट का प्रयास, एक दबोचा गया
एसएसपी का दावा: ज्वैलर्स शोरूम पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात के बाद डकैती डालने वाले मुख्य आरोपी को छोड़ बाकी आरोपियों के पकड़े जाने पर एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने मीडिया के सामने कहा था कि विशेष रूप से शिवालिक नगर क्षेत्र में हमने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इसके अलावा उपलब्धता के आधार पर क्षेत्र में पीएसी को भी तैनात किया जाएगा. लेकिन गुरुवार रात ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में ऐसा कुछ नजर नहीं आया. 2 घंटे तक ईटीवी भारत की टीम ने शिवालिक नगर की सड़कों की खाक छानी, लेकिन सुरक्षा के दावे सिर्फ जुबानी साबित हुए.
सुरक्षा का हाल:ईटीवी भारत की टीम गुरुवार रात साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे के बीच शिवालिक नगर क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची. शिवालिक नगर तिराहे से लेकर पुलिस पिकेट चौक, शिवालिक नगर से राम धाम कॉलोनी निकलने वाली सड़क और बहादराबाद रोड का जायजा लिया. लेकिन आला अधिकारियों के बयानों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था तो क्या कहीं एक सिपाही तक नजर नहीं आया. सड़क पर मिलने वाले लोगों का भी कहना था कि बीती वारदातों से पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी भी लापरवाही बरती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
क्या कहते हैं स्थानीय: शिवालिक नगर के रहने वाले मुकेश का कहना है कि सुरक्षा इंतजामों में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला है. रात में कहीं पर पुलिस द्वारा उन्हें चेकिंग के लिए ना तो रोका गया और ना ही कहीं सड़क पर उन्हें पुलिस नजर आई. शिवालिक नगर में सुरक्षा का यह आलम है कि पुलिस पिकेट तो है लेकिन यहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है. हां कुछ साल पहले तक यहां जरूर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आते थे.
सिडकुल से ड्यूटी कर वापस लौट रहे सुमित का कहना है कि वे 3 साल से सिडकुल में ही नौकरी कर रहे हैं और वे रात की ही ड्यूटी से वापस जाते हैं. लेकिन कहीं कोई पुलिस उन्हें रोककर पूछताछ नहीं करती कि वे रात में कहां से आ रहे हैं. जिस तरह से शिवालिक नगर में हाल ही में दो-तीन आपराधिक घटनाएं हुई हैं, ऐसे में तो यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए.