उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: कैदी के वायरल वीडियो मामले की होगी जांच - Roorkee Subdivision News

रुड़की में ईटीवी भारत की खबर का जोरदार असर हुआ है. रुड़की उप कारागार से वायरल हुए कैदी के वीडियो के मामले की जांच होगी.

कैदी का वीडियो वायरल
कैदी का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 24, 2020, 12:58 PM IST

रुड़की: उप कारागार से कैदी के वायरल हुए वीडियो की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. कैदी की मां जेल में बंद बेटे की जान को खतरा बताते हुए उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

कैदी के वायरल वीडियो मामले की होगी जांच

वायरल वीडियो में कैदी जेल में हुई पिटाई से शरीर पर आई चोटों को दिखा रहा था. वीडियो जेल में बंद कुख्यात बदमाश चीनू पंडित द्वारा बनाया गया था. वीडियो में कई कैदी जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करते दिखाई दे रहे थे. ऐसे में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूरे प्रकरण की जांच की बात कह रही हैं. कैदी की मां जेल में बंद बेटे की जान को खतरा बता रही है.

बता दें कि, जेल के अंदर के वीडियो ने जेल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. कैदी की मां मुसर्रत ने बताया कि गांव के किसी युवक के जरिये उनके पास ये वीडियो आया. इसके बाद वह अपने बेटे से मिलने रुड़की उप कारागार गईं. लेकिन, बंदी रक्षकों ने उन्हें बेटे से नहीं मिलने दिया और बैरंग लौटा दिया. कैदी की मां ने अपने एडवोकेट की मदद से देहरादून मुख्यालय से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने ये भी बताया है कि जेल में बंद उनके विपक्षियों के इशारे पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें-मदन कौशिक का बयान, कोरोनिल दवा से कोरोना मुक्त होगा भारत

वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने उप कारागार पहुंचकर मामले की जांच की और जेल प्रशासन से लिखित आख्या प्रस्तुत करने को कहा है. इसके साथ ही जेल के अंदर एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल होने पर चेकिंग करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details