उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासनिक अनदेखी का शिकार गरीब मजदूर, ETV BHARAT ने की मदद

साइकिल से यूपी जा रहे मजदूर बंटी और उसकी पत्नी का पास नहीं बन पाया है. बंटी अपनी सास की मौत पर गांव जाने के लिए निकला था. मजबूर बंटी की ईटीवी भारत की टीम ने मदद की है.

haridwar news
मजदूर

By

Published : May 6, 2020, 10:50 AM IST

Updated : May 6, 2020, 1:56 PM IST

हरिद्वारःयूं तो कहने के लिए सभी राज्यों की सरकारें प्रवासी मजदूरों के हित के लिए यात्रा का प्रबंध अपने स्तर से कर रही हैं, लेकिन हरिद्वार जिले में अव्यवस्था का नजारा सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में देखने को मिला. एक मजदूर की सास की मौत हो गई थी. वो अपनी पत्नी समेत कागजी कार्रवाई के लिए दफ्तरों के चक्कर काटता रहा, लेकिन मदद नहीं मिली. प्रशासन ने साइकिल होने का हवाला दिया. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने उन्हें किसी तरह से बॉर्डर तक पहुंचाया.

गरीब मजदूर की मदद.

मजदूर बंटी ने बताया कि वो साइकिल से सुबह देहरादून से चलकर 6 बजे ही हरिद्वार पहुंच गया था, लेकिन हरिद्वार चंडी घाट चौक पर उसे रोका गया और मेडिकल चेकअप करवाने व पास बनवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय भेजा गया. वहां पर उससे साफ कहा गया कि पास नहीं मिल सकता, क्योंकि उसके पास साइकिल है. पास केवल टू व्हीलर वाले व्यक्ति को या फिर फोर व्हीलर वाले व्यक्ति को ही मिल सकेगा.

ये भी पढ़ेंःकोरोना : झारखंड की यह बेटी भारत के हर कोने में पहुंचा रही मेडिकल उपकरण

बंटी ने सास की मौत होने की बात कही और अपनी बीवी को उसकी मां के पास अंतिम दर्शन के लिए ले जाने की मांग की. इसके बाद उसे और बीवी को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप करवाने के लिए भेज दिया गया. मेडिकल के बाद वो सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे तो वहां पर भी कोई ठोस समाधान नहीं मिला.

वहीं, ईटीवी भारत को इसकी जानकारी मिली. ईटीवी भारत की टीम तत्काल सहायता के लिए मौके पर पहुंची और उसके बिजनौर जाने का बंदोबस्त करवाया. साथ ही ईटीवी भारत ने उनको हरिद्वार के बॉर्डर तक पहुंचाया. इसके बाद वो आगे के लिए रवाना हुए.

Last Updated : May 6, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details