हरिद्वारःधर्मनगरी में महाकुंभ पर्व की छठा अलग ही दिखाई दे रही है. अखाड़ों के साथ ही सभी मठ मंदिरों और धार्मिक सामाजिक संगठनों की ओर से महाकुंभ की तैयारी की जा रही है. सामाजिक संगठन श्री अखंड परशुराम अखाड़ा से जुड़े लोगों ने हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र स्थित परशुराम पार्क में भगवान परशुराम की धर्मध्वजा की स्थापना की. कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज समेत कई साधु-संत और स्थानीय लोग शामिल रहे.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हरिद्वार के लोग बहुत आस्थावान हैं. साधु-संतों का आदर सत्कार करते हैं. श्री अखंड परशुराम अखाड़ा से जुड़े लोगों ने भगवान परशुराम की धर्मध्वजा स्थापना के अवसर उन्हें बुलाया गया है और धर्मध्वजा की स्थापना से उन्हें परम आनंद की अनुभूति हो रही है.