उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतिम चरण में पहुंची सिडकुल में भूमि चयन की प्रक्रिया, औद्योगिक इकाइयों की होनी है स्थापना - प्रक्रिया अंतिम चरण

सिडकुल के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि के चयन की कवायद अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. मंगलवार को प्रशासन और सिडकुल की संयुक्त टीम ने खानपुर ब्लॉक में भूमि का निरीक्षण किया.

सिडकुल के लिए भूमि का चयन.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 8:46 AM IST

लक्सर: खानपुर ब्लॉक में सिडकुल के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को लेकर शासन स्तर से कवायद जारी है. इसके लिए शासन की ओर से भूमि व संसाधनों को लेकर जिला प्रशासन व सिडकुल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी गई है. मंगलवार को प्रशासन व सिडकुल की संयुक्त टीम ने खानपुर ब्लॉक में भूमि का निरीक्षण किया.

बता दें कि सिडकुल प्रशासन व तहसील के अधिकारी कई बार भूमि का निरीक्षण कर चुके हैं. तहसील प्रशासन की ओर से खानपुर ब्लॉक के राजपुर पहलादपुर, शाहपुर, मदारपुर व धर्मपुर ग्राम सभाओं के तहत 250 हैक्टेयर भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

सिडकुल के लिए भूमि का चयन.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड जवान ने फतह की त्रिशूल चोटी, बनाया रिकॉर्ड

सिडकुल के निदेशक लोकेश कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा व उप जिलाधिकारी भगवानपुर संतोष पांडे, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, राजस्व विभाग अधिकारी सिडकुल गुरदीप सिंह काला, कानूनगो लेखपाल आदि की संयुक्त टीम ने भूमि का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली.

विभागीय सूत्रों के अनुसार भूमि के चयन आदि की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. वहीं उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि खानपुर में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 250 हैक्टेयर भूमि का चयन हुआ है. भूमि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details