रुड़की में भारी विरोध के बाद भी 21 दुकानों पर चला बुलडोजर रुड़की :उत्तराखंड में अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी मेंसिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित भारत नगर मोहल्ले में भारी विरोध के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया. इस अभियान में अवैध 21 दुकानों को ध्वस्त किया गया है. इस कार्रवाई के बाद कुछ मकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
भारत नगर में रामपुर रोड पर एक भूखंड पर बनी 21 दुकानों का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. यह भूखंड सरकारी बताया गया है और इसका बैनामा अलग-अलग लोगों के नाम कर दिया गया था. कब्जाधारियों ने प्रशासनिक टीम से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आदेश भी मांगा, लेकिन प्रशासन ने प्रदेश भर में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का हवाला और निगम की भूमि होने का दावा करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया.
21 दुकानों पर चला बुलडोजर नगर निगम रुड़की के मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि यह मामला नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण का है, जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों के पास किसी तरह के कोई आदेश नहीं है. उन्हें एक महीने का समय दिया गया था. जिसके बाद दो दिन पूर्व नगर निगम की टीम ने दुकानों को सील कर दिया था और आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जाधारियों से कराया मुक्त, नाराज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन का ऐलान
बता दें कि कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई. साथ ही हल्की धक्का-मुक्की भी की गई. ऐसे में भारी विरोध को देखते हुए विभिन्न थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच दुकानों के स्वामी जेसीबी के आगे खड़े हो गए, जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए मौके से हटा दिया.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत आज नगर निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा में एक्शन मोड में वन महकमा, आरक्षित भूमि से हटाया अतिक्रमण