उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कुंभ मेले से पहले हटाया जा रहा अतिक्रमण, मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण - Fair Officer Deepak Rawat

आगामी हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान दीपक रावत ने अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

Haridwar Mahakumbh 2021
हरिद्वार अतिक्रमण न्यूज

By

Published : Nov 17, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 6:58 PM IST

हरिद्वार:कुंभ मेले से पहले हर की पौड़ी और आसपास के क्षेत्र में तमाम अवैध निर्माणों को हटाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लगातार अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस भी दिए जा रहे हैं. साथ ही मेला अधिकारी मौके पर निरीक्षण भी कर रहे हैं.

आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और अप्पा रोड स्थित कालिंदी मार्केट में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश भी दिए. मेला अधिकारी का कहना है कि निरीक्षण के दौरान देखने में आया हरकी पैड़ी के समीप सरकारी भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. वहां पर लोहे के पोल भी लगाए गए हैं.

कुंभ मेले से पहले हटाए जा रहे अतिक्रमण.

उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी के आसपास जितना भी स्पेस है, उसका मैनेजमेंट बहुत ही जरूरी है. मेले के हिसाब से एक-एक इंच जमीन भी भीड़ प्रबंधन में उनके लिए लाभकारी हो सकती है. इसको देखते हुए उन्होंने अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह खुद ही अतिक्रमण को हटा लें, नहीं तो एचआरडीए द्वारा चालान की प्रक्रिया की जाएगी. इस दौरान हो सकता है कि दुकानें भी सील की जांए.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर अचानक पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र और योगी, 'भारत माता की जय' से गूंजा देश का अंतिम गांव

मेला अधिकारी का कहना है कि हरकी पैड़ी के आसपास नालों के ऊपर कई दुकानें बनीं हैं. उसका आदेश है कि कुंभ मेले के समय उनको खाली करना होगा. मेरे द्वारा इनको नोटिस भेजे जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 17, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details