उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया तो दूसरा राजाजी के जंगलों में घुस गया. अब उसे भी पुलिस ने कॉम्बिंग कर पकड़ लिया है.

Encounter between police and miscreants in Haridwar
हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : May 18, 2023, 3:30 PM IST

Updated : May 18, 2023, 10:52 PM IST

हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

हरिद्वारः ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि, दूसर बदमाश जंगल की ओर फरार हो गया. फरार आरोपी को पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग कर देर रात गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि बीती 17 मई की देर शाम रानीपुर के पास दो युवकों ने चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार युवक रानीपुर मोड पर देखे गए हैं. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी बदमाश भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया.

वहीं, पुलिस की टीम ने पीछा किया तो बदमाश बाईपास से जंगल की ओर भागने लगे. इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर भी झोंक दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई. जिससे वो वहीं पर गिर गया. जिसे पुलिस ने तत्काल दबोचा लिया. जबकि, दूसरा युवक राजाजी के जंगलों में भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में मीट की दुकान से लाखों की चोरी, वारदात CCTV में कैद

उधर, गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही पूछताछ की जा रही है. वहीं, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगल और आस पास के कस्बों में कांबिंग की. जिसे देर रात जंगल में कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है, उसका नाम मोहित है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम पवन पांडे है. जो ग्राम महासिर थाना चंदौली जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इनके खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर में भी आईपीसी की धारा 307 समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Last Updated : May 18, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details