उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: लूट के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

रुड़की में ठेकेदार से लूट और हत्या मामले में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी बदमाश का नाम रोहित पुत्र राम किशन, निवासी ग्राम चोली भगवानपुर बताया जा रहा है. जिसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है.

encounter between police and miscreant in Roorkee
रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

By

Published : Dec 13, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:46 PM IST

रुड़की: डाडली सिरचंदी गांव में एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी बदमाश का नाम रोहित पुत्र राम किशन निवासी ग्राम चोली भगवानपुर बताया जा रहा है. वहीं घायल आरोपी को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है.

लूट के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़

दरअसल मामला भगवानपुर का है. भगवानपुर के सिकंदरपुर स्थित केजरीवाल कंपनी के लेबर ठेकेदार से बदमाशों ने पहले 8 लाख रुपये की लूट की और चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल ठेकेदार को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था. वहीं, हायर सेंटर में उपचार के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई थी. वहीं, मामले में ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर धर दबोचा था, इसके बाद से पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें:NDPS एक्ट में फरार 20 हजार का इनामी सिंगर गिरफ्तार, हल्द्वानी पुलिस के भी हत्थे चढ़ा तस्कर

इस कड़ी में आज देर शाम भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ठेकेदार से लूटपाट और हत्या में शामिल एक बदमाश डाडली गांव के पास देखा गया है. सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस के अलावा झबरेड़ा और आसपास थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी.

वहीं, पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की पैर में गोली लग गई. जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए. घायल बदमाश को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाश का नाम रोहित, निवासी ग्राम चोली शहाबुद्दीनपुर, थाना भगवानपुर है. सूचना मिलने पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बदमाश से पूछताछ की जा रही है. जबकि जंगल में अन्य बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 10:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details