उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल ने कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, पीड़ितों ने दिया धरना - employees protest against charitable trust

मां गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें छह महीने से केवल 25 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है. वेतन मांगने पर उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया गया है. अब वो बहाली और वेतन की मांग को लेकर धरना देने को मजबूर हैं.

haridwar news
कर्मचारियों का धरना

By

Published : Oct 6, 2020, 4:30 PM IST

हरिद्वारःकोरोना संकट के बीच हरिद्वार में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है. मां गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों ने ट्रस्ट पर बेवजह नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कर्मचारियों ने धरना देते हुए ट्रस्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, कर्मचारियों के परिजनों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी उनका समर्थन दिया है.

दरअसल, मां गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के अधिकारियों की ओर से कोरोनाकाल का बहाना बनाकर उन्हें बीते छह महीने से केवल 25 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है. जबकि, अस्पताल अच्छे से संचालित हो रहा है. वेतन को लेकर आवाज उठाने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. उनका कहना है कि अब उनके सामने आर्थिकी संकट पैदा हो गया है. उन्होने साफतौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उन्हें नौकरी पर बहाली के साथ ही पूरा वेतन नहीं दिया जाता है. तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

वेतन और नौकरी में बहाली की मांग को लेकर धरना.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के बीच मुंह से मास्क हटाने को क्यों कह रही पुलिस, जानें बड़ी वजह

वहीं, एबीवीपी के नेता रितेश वशिष्ठ का कहना है कि जहां एक ओर सरकार रोजगार मुहैया कराने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर गंगा माता आई हॉस्पिटल की ओर से कार्यरत कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. पहले ही लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना जायज नहीं है. एबीवीपी इस लड़ाई में उनका साथ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details