हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लंबे समय से विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति न करने और आश्वासन के बाद भी कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर एम्स में न भेजे जाने पर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों में भारी रोष है.
वहीं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया है. इसके साथ ही कुलपति के निजी सचिव को एम्स ऋषिकेश में प्रतिनियुक्ति पर नहीं भेजा गया. कर्मचारियों का आरोप है कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती, विश्वविद्यालय में तालाबंदी रहेगी.
ये भी पढ़े : प्रदेश में कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन, बीजेपी भी नहीं रही पीछे