उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को 8 महीने से नहीं मिला वेतन, 6 अक्टूबर से हड़ताल जारी - Uttarakhand latest news

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बीत आठ महीने से वेतन नहीं मिला है, ऐसे में जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

Rajaji Tiger Reserve
Rajaji Tiger Reserve

By

Published : Oct 16, 2022, 6:03 PM IST

हरिद्वार:बीते 8 महीने से वेतन न मिलने से नाराज राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ऐसे में राजाजी पार्क के सभी 11 रेंजों के करीब 200 आउटसोर्स कर्मचारी बीती छह अक्टूबर से कार्य बहिष्कार कर चीला रेंज के मेन गेट पर धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान जाती तक तक उनका धरना जारी रहेगा.

रविवार को भी हरिद्वार में सहायक वन कर्मचारी संघ और वन बीट अधिकारी संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने भी इस धरने को समर्थन दिया. साथ ही सरकार से इनकी सभी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. आपको बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व में पालतू हाथियों के पालन पोषण तथा वन और वन्य जीवों की सुरक्षा से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

राजाजी टाइगर रिजर्व के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल जारी.

पढ़ें-स्कूल-कॉलेजों के वाहन अब नहीं होंगे सड़क पर पार्क, SSP ने स्कूल संचालकों को दिए ये निर्देश

वहीं, हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार से ठेकेदारी प्रथा बंद करने, एकमुश्त में पिछले आठ माह का वेतन देने, हर महीने पीएफ और ईएसआई का पैसा देने संबंधित पांच सूत्रीय मांगो को पूरा करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उन्होंने हड़ताल जारी रहेगी. ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व में पालतू हाथियों के पालन पोषण में काफी दिक्कत का आ रही है.

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में 2 महीने पहले नदी में बहकर आए हाथी के बच्चे की परवरिश फिलहाल सही ढंग से नहीं हो पा रही है. चीला रेंज के हाथी घर में नन्हा गजराज बड़े हाथियों के साथ अच्छी तरह से घुलमिल तो गया है. चीला रेंज के रेंज अधिकारी ने बताया कि नन्हे हाथी को अभी सिर्फ दूध पिलाया जा रहा है. वह दिन भर में करीब 15 लीटर दूध पीता है. जल्द ही उसका नामकरण भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details