उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA की गैस एजेंसी में ग्राहकों से धोखा! गैस चोरी की करतूत कैमरे में कैद - गैस चोरी का वीडियो वायरल

जिस एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर से गैस चोरी करते हुए मोबाइल में कैद हुए है, वो ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर की गैस एजेंसी के बताए जा रहे हैं.

गैस चोरी करने की करतूत
गैस चोरी करने की करतूत

By

Published : Jun 22, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:14 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सिलेंडर से गैस चोरी का एक नया मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. किसी व्यक्ति ने गैस एजेंसी के दो हॉकरों को सिलेंडर से गैस चोरी करते हुए मोबाइल में कैद किया है. दोनों हॉकरों की ये करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वीडियो में गैस चोरी करते हुए जो दो लोग दिखाई दे रहे है, वे हरिद्वार से ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर की गैस एजेंसी के बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी हरिद्वार में स्थिति दीपिका गैस एजेंसी के कर्मचारी गाड़ी में सिलेंडर से गैस चोरी कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें चोरी करते हुए पकड़ लिया, जिसका उस व्यक्ति ने वीडियो भी बना लिया. गैस की चोरी करने वाले कर्मचारियों ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को रोकने भी कोशिश की. इसके लिए उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से हाथापाई भी हुई. हालांकि इस बीच एक कर्मचारी गाड़ी लेकर भाग गया, जिसमें गैस की चोरी हो रही थी. वीडियो हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट वाली गली का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में कोई भी शिकायत कोतवाली में नहीं की गई है.

गैस चोरी की करतूत कैमरे में कैद.

पढ़ें-ठक-ठक गैंग का सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार, नगदी और कार बरामद

वहीं गैस चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद गैस एजेंसी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. एजेंसी के प्रबंधक विपिन शर्मा ने बताया कि जैसे ही वीडियो उनके संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल वीडियो के आधार पर दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया है. कर्मचारियों का नाम ऋषि पाल और विवेक है. प्रबंधक विपिन शर्मा ने कहा कि कोई में कर्मचारी यदि गलत काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनके खिलाफ कंपनी की छवि खराब करने का मुकदमा भी कराया जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details