हरिद्वारः जिले के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल (Industrial Area Sidcul) स्थित सत्यम ऑटो कंपोनेंट कंपनी (Satyam Auto Component Company) से निष्कासित 400 कर्मचारियों ने गुरुवार को अपने परिवार सहित कंपनी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया. कर्मचारियों की मांग है कि 4 साल पहले कंपनी से निष्कासित कर्मचारियों को वापस काम पर रखा जाए.
निष्कासित कर्मचारियों का कहना है कि शासन-प्रशासन सहित कई आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बाद आज तक हमें इंसाफ नहीं मिला है. 4 साल से अपने हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते आज कर्मचारियों के परिवार भुखमरी की कगार पर आ खड़े हैं. कर्मचारियों का कहना है कि 7 जून को डीएम सी. रविशंकर (DM C. Ravi Shankar) को ज्ञापन दिया था. इसके मद्देनजर कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता की गई थी.
सत्यम ऑटो के निष्कासित कर्मचारियों का प्रदर्शन ये भी पढ़ेंः वन नेशन वन स्टाइपेंड: इंटर्न डॉक्टरों ने झाड़ू लगाकर किया विरोध
वार्ता के दौरान कंपनी प्रबंधन ने धीरे-धीरे सभी कर्मचारियों को कंपनी में कार्य बहाली का वादा किया था. लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी कर्मचारी को वापस काम पर नहीं रखा गया है. कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार झूठे वादे करके कंपनी कर्मचारियों का मजाक बना रही है. इसी के तहत कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया.
बता दें कि सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारी 4 साल से अपनी वापसी के लिए आंदोलनरत हैं. कंपनी प्रबंधन ने कंपनी के घाटे में जाने के कारण करीब 600 कर्मचारियों को निकला दिया था. वहीं, कुछ समय बाद 200 कर्मचारियों की बहाली कर दी गई थी. लेकिन 400 कर्मचारियों की बहाली अभी भी रुकी हुई है. निष्कासित कर्मचारी 4 साल से वापसी की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं.