उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकुल महाविद्यालय में भिड़े कर्मचारी, जमकर हुई नोकझोंक

हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में डीडीओ कोड की मांग को लेकर कर्मचारियों ने तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कुछ कर्मचारी आपस में ही भीड़ गए.

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ऋषिकुल महाविद्यालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2019, 6:34 PM IST

हरिद्वार: साल 2015 में शासन द्वारा बंद किये गए डीडीओ कोड बहाली की मांग को लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ कर्मचारी तालाबंदी करते हुए तोड़फोड़ पर उतर आए. जिसका कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया. इसपर कर्मचारी आपस में ही भिड़ गए. महाविद्यालय के वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने डीडीओ कोड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके समर्थन में ऋषिकुल महाविद्यालय के शिक्षक भी उतर आए.

ऋषिकुल महाविद्यालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों का आरोप है कि शासन द्वारा साल 2015 में डीडीओ कोड को निरस्त कर दिया गया था. तब से लेकर आज तक उन्हें समय पर वेतन नहीं मिला है. पीएफ और जीपीएफ का भुगतान भी समय से नहीं हो पा रहा है. जिससे उनको बड़ी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: भीम आर्मी ने की छात्रों की छात्रवृत्ति बहाली की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कर्मचारियों और शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द प्रशासन ने डीडीओ कोड की बहाली नहीं की तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details