लक्सर: शेखपुरी स्थित टायर फैक्ट्री में नौकरी बहाली को लेकर पिछले सौ दिनों से धरने पर बैठे टायर फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उनसे वार्ता ना करने पर नाराजगी व्यक्त की है. इसी क्रम में आज उन्होंने नारेबाजी करते हुए टायर फैक्ट्री प्रबंधन का पुतला दहन किया है. साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उनकी मांग न मानने पर अनशन की भी चेतावनी दी है.
टायर फैक्ट्री में नौकरी बहाली को लेकर कर्मचारियों ने प्रबंधन का फूंका पुतला, लगाया ये आरोप - लक्सर की ताजा खबरें
वीआरएस देकर कंपनी से निकाले गए टायर फैक्ट्री कर्मचारियों ने आज फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर अनशन की चेतावनी दी है.
बता दें कि 2015 में कर्मचारियों को वीआरएस देकर कंपनी से निकाल दिया गया था. फैक्ट्री में इस समय फिर कर्मचारियों की आवश्यकता है. जिससे निकाले गए कर्मचारियों का कहना है कि पहले हमें लिया जाए. बाद में बाहर के कर्मचारियों को लिया जाए. टायर फैक्ट्री कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि कंपनी ने घाटे में चलने के कारण कर्मचारियों को वीआरएस दिया था. साथ ही वादा किया था कि जब भी भर्ती निकलेगी, उन्हें ही काम पर रखा जाएगा, लेकिन अब फैक्ट्री प्रबंधन अपनी बात से मुकर रहा है.
ये भी पढ़ें:देवप्रयाग के सौड़ गांव में शराब की दुकान खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
गुस्साए कर्मचारियों ने प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शेखपुरी गांव से लेकर लक्सर के बालवाली तिराहे तक पुतला दहन किया. प्रबंधन के खिलाफ कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक तानाशाही पर आ रहा है. उन्होंने कहा जब तक हमारा हक नहीं मिलेगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आने वाले समय पर हमें अनशन भी करना पड़ा, तो उससे भी हम पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें:ढोल दमाऊ लेकर DM कार्यालय पर धरना देने पहुंचे भिलंगना के ग्रामीण, पुनर्वास की मांग