उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर एडीजे कोर्ट का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - लक्सर एडीजे कोर्ट में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

लक्सर एडीजे कोर्ट में एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से कोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. कोर्ट और कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया गया.

laksar
लक्सर एडीजे कोर्ट

By

Published : Sep 29, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 10:29 AM IST

लक्सर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.लक्सर एडीजे कोर्ट में एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से कोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. कोर्ट और कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया गया. साथ ही अधिवक्ता और कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए.

लक्सर एडीजे कोर्ट का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव.

लक्सर एडीजे कोर्ट में अर्दली के पद पर कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अधिवक्ताओं और पीआरडी जवानों के सैंपल लिए गए. बता दें कि, लक्सर में अभी तक कोरोना के कुल 154 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 48 मामले अभी डॉक्टरों की देखरेख में चल रहे हैं. बाकी लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

पढ़ें:मसूरी में मिले कोरोना के 11 मरीज, काशीपुर की महिला की दिल्ली में मौत

लक्सर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि कोरोना के कुल 4 मामले सामने आए हैं. सभी को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. लक्सर स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details