लक्सर: फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान भारी भरकम लोहे का वजनी सामान गिरने से कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम रोशन था, जो लक्सर की लोको कॉलोनी में रहता था.
टायर फैक्ट्री में मोल्ड के नीचे दबा कर्मचारी, हॉस्पिटल ले जाते समय तोड़ा दम - लक्सर ताजा समाचार
हरिद्वार जिले के लक्सर में सोमवार को एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में फैक्ट्री के एक कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक रोशन टायर फैक्ट्री में कर्मचारी था. रोशन फैक्ट्री में बनने वाले टायर के मोल्ड (सांचा) बनाने का कार्य करता था. सोमवार को फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान अचानक उसके ऊपर भारी भरकम मोल्ड गिर पड़ा और वो कई कुंतल वजनी मोल्ड के नीचे दब गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने रोशन को मोल्ड की नीचे से निकाला और पास के हॉस्पिटल लेकर गए.
पढ़ें-ऋषिकेश पुलिस ने बागपत से बाइक चोर को दबोचा, ऐसे मिली सफलता
रोशन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन के कर्मचारी उसे हरिद्वार जिला हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना पर बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की. चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि यदि मृतक के स्वजन मामले को लेकर तहरीर देते हैं, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.