उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में टूटे तटबंध का DM ने लिया जायजा, 3 घंटे की मशक्कत के बाद हुआ ठीक - कड़ी मशक्कत के बाद तटबंध को जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर

जलस्तर बढ़ने से खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला गांव के समीप बाणगंगा का तटबंध टूट गया. इसे कड़ी मशक्कत के बाद ठीक किया गया है.

लक्सर में टूटे तटबंध का डीएम ने लिया जायजा

By

Published : Oct 20, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 5:13 PM IST

लक्सर: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते श्रीनगर डैम से पानी छोड़े जाने पर अचानक लक्सर में नीलधारा और बाण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला गांव के समीप बाणगंगा का तटबंध टूट गया है. टूटे तटबंध की सूचना पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और लक्सर एसडीएम, सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया.

करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तटबंध को जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर टूटे तटबंध की मरम्मत की गई. गंगा के बढ़े हुए जलस्तर से खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पानी घुस गया है. तटबंध के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि तटबंध की मरम्मत करा दी गई है. इलाके में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है. हालांकि कुछ गांवों में पानी भर गया है.

पानी की निकासी को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि जिलाधिकारी बिजनौर से भी वार्तालाप हो गया है. आगे पानी की निकासी को लेकर डैम खोलने का आग्रह किया गया है. बढ़ते पानी को लेकर अभी हालात सामान्य हैं.

ये भी पढ़ें: हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर दिल्ली-कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता

डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण: वहीं, डीएम ने लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो पता चला कि अस्पताल के अंदर 33 स्टाफ की तैनाती है. जिसमें 4 डॉक्टर की तैनाती स्वीकृत है. निरीक्षण के दौरान 28 स्टाफ और डॉक्टर गैरहाजिर मिले. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर केवल एक महिला डॉक्टर और 4 स्टाफ के भरोसे चल रहा था. जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 20, 2021, 5:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details