हरिद्वार:उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में अलर्ट घोषित किया गया है. इसके बाद पालतू हाथियों को प्रशासन ने दूसरे रेंज में शिफ्ट कर दिया है. राजाजी पार्क में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए पार्क प्रशासन ने अलर्ट मोड में है. पार्क प्रशासन ने एहतियातन हाथियों को दूसरी रेंज में शिफ्ट किया गया है.
CORONA: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में अलर्ट, हाथियों को किया गया शिफ्ट - चीला रेंज में चौकसी बढ़ाई
राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला पावर प्रोजेक्ट कॉलोनी में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए हाथियों को दूसरे रेंज में शिफ्ट किया गया है.
![CORONA: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में अलर्ट, हाथियों को किया गया शिफ्ट Elephants being shifted to another range](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8442799-505-8442799-1597584584227.jpg)
हाथियों को किया गया शिफ्ट
राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में अलर्ट.
ये भी पढ़ें:माही के रिटायरमेंट पर पैतृक गांव में उदासी, जानिए धोनी का अल्मोड़ा कनेक्शन
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के चीला रेंज के अधिकारी अनिल पैन्यूली का कहना है कि चीला पावर प्रोजेक्ट कॉलोनी में कोरोना के खतरे को देखते हुए रेंज के 6 पालतू हाथियों में तीन को मोतीचूर रेंज शिफ्ट किया गया है. अन्य तीन शिशु हाथियों को पार्क के ही रवासन यूनिट में भेजा गया है. साथ ही आबादी से सटे क्षेत्रों के लिए प्रशासन के साथ मिलकर एक टीम लोगों पर नजर भी रख रही है.