उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण, वन महकमे से की निजात दिलाने की मांग - people are disturbed in Khanpur forest range of Roorkee

रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 9, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 1:35 PM IST

रुड़की: प्रदेश का किसान पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. वहीं रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है.

हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण.

गौर हो कि रुड़की के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्र खेडी शिकोहपुर,तेलपुरा,बुधवा शहीद,गोकल वाला,बनजारे वाला आदी दर्जनों गांवों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं. हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं. जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर रहा है. वहीं फसल को नुकसान पहुंचने से किसानों को आजीविका की चिंता सता रही है. दरसल, इन दिनों गन्ने की फसल तैयार है. कई किसानों ने पैसे उधार लेकर गन्ने की खेती की है.

पढ़ें-अधिकारियों ने पार की लापरवाही की हद, 10 सालों में 6 KM भी नहीं बन पाई ये सड़क

फसल चौबट होने से किसान खासे परेशान हैं. किसानों का कहना है कि वे स्वयं हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं तो हाथी उन पर हमलावर हो रहे हैं. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारियों को हाथियों से निजात दिलाने की मांग की तो वे उल्टा लोगों से समय मांग रहे हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details