उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ रेंज में जंगली हाथी का आतंक, वीडियो वायरल - हरिद्वार रसियाबड़ रेंज समाचार

हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ रेंज में जंगली हाथी ने आतंक मचाया हुआ है. हाथी हर रोज नेशनल हाईवे पर आकर आते-जाते वाहनों के पीछे दौड़ने लगता है.

terror of elephant haridwar news, हरिद्वार में हाथी का आतंक समाचार
हाथी का आतंक.

By

Published : Jan 17, 2020, 6:36 PM IST

हरिद्वार: जिले में जंगली जानवरों ने आतंक मचाया हुआ है. कभी गुलदार, कभी भालू तो कभी हाथी के आतंक की खबरें आती रहती है. इस बार हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ रेंज से खबर आई है. वन प्रभाग के इस रेंज में नेशनल हाईवे पर हाथी ने आतंक मचाया हुआ है.

ये हाथी हर रोज नेशनल हाईवे पर आकर आते जाते वाहनों के पीछे दौड़ने लगता है. इस वजह से नेशनल हाईवे पर कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. वन प्रभाग की रसियाबड़ रेंज में नेशनल हाईवे पर बिगड़ैल हाथी का हाईवे पर गाड़ियों के पीछे दौड़ते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आती-जाती गाड़ी के पीछे दौड़ लगा रहा है.

हाथी का आतंक.

यह भी पढ़ें-कुत्ते ने हवालात में काटी रात और 'खाकी' करती रही निगरानी

वहीं, हाईवे पर हाथी की धमक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि हाथी द्वारा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि रसियाबड़ रेंज में नेशनल हाईवे पर हाथियों के आने को लेकर वन प्रभाग हरिद्वार द्वारा 11 जगह चिन्हित की है. इसकी जानकारी एनएचएआई को दी गई है.

जिसमें कहा गया है कि इन क्षेत्र में हाथियों को हाईवे पर आने से रोकने के लिए कोई निर्माण कार्य किया जाए, बावजूद इसके नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा हाथियों को आने से रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किये गए है. डीएफओ ने बताया कि हमारे द्वारा हाईवे पर हाथियों को रोकने के लिए वन प्रभाग की टीमें बनाई गई हैं, मगर हाथी इस क्षेत्र में 11 लोकेशन से हाईवे पर आ रहे हैं. इसलिए वन प्रभाग की टीमों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details