हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाके में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. भेल क्षेत्र में जहां पहले ही लोग गुलदार की धमक से दहशत में हैं तो वहीं शुक्रवार को यहां हाथियों का आतंक भी देखने को मिला. हाथियों का एक झुंड हरिद्वार मातृ सदन के पास के जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया था. ऐसे में अचानक हाथियों के झुंड को देखकर लोग दहशत में आ गए.
गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया और कुछ देर बाद वो जंगल में वापस चले गये. हाथियों का आतंक यहां इस कदर है कि आए दिन हाथी ग्रामीणों की फसल को रौंदकर चले जाते हैं. वहीं, कई बार ये ग्रामीणों पर भी हमला करने से नहीं चूकते. कुछ समय पहले भेल क्षेत्र में हाथी ने दो लोगों को जान से मार दिया था. ऐसे में एक बार फिर हाथियों का झुंड को देखकर लोगों में दहशत है. जबकि, वन विभाग हाथियों समेत अन्य जंगली जानवरों को रिहायशी इलाके में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.