उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में जंगली जानवरों का आतंक, रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड देख सहमे लोग - रिहायशी इलाके में घूसे हाथी

वन विभाग हाथियों समेत अन्य जंगली जानवरों को रिहायशी इलाके में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है, जिसका डर लोगों में भी दिखने लगा है.

haridwar
हाथी का आतंक

By

Published : Jan 17, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:28 PM IST

हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाके में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. भेल क्षेत्र में जहां पहले ही लोग गुलदार की धमक से दहशत में हैं तो वहीं शुक्रवार को यहां हाथियों का आतंक भी देखने को मिला. हाथियों का एक झुंड हरिद्वार मातृ सदन के पास के जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया था. ऐसे में अचानक हाथियों के झुंड को देखकर लोग दहशत में आ गए.

रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड देख डरे लोग

गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया और कुछ देर बाद वो जंगल में वापस चले गये. हाथियों का आतंक यहां इस कदर है कि आए दिन हाथी ग्रामीणों की फसल को रौंदकर चले जाते हैं. वहीं, कई बार ये ग्रामीणों पर भी हमला करने से नहीं चूकते. कुछ समय पहले भेल क्षेत्र में हाथी ने दो लोगों को जान से मार दिया था. ऐसे में एक बार फिर हाथियों का झुंड को देखकर लोगों में दहशत है. जबकि, वन विभाग हाथियों समेत अन्य जंगली जानवरों को रिहायशी इलाके में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

पढ़ें- हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ रेंज में जंगली हाथी का आतंक, वीडियो वायरल

हरिद्वार वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौड़ियाल का कहना है कि उन्हें हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की तरफ भेज दिया था. आबादी क्षेत्र में हाथियों को आने से रोकने के लिए इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी. साथ ही हाथी रिहायशी इलाके में न आए इसके लिए वन विभाग ने सोलर फेंसिंग भी लगाई थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों सोलर फेंसिंग को काट दिया.

Last Updated : Jan 17, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details