हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है. ताजा मामला भूपतवाला क्षेत्र का है, जहां चीला के जंगल से भटक कर आया एक हाथी गंगा पार कर भूपतवाला के दूधिया बंध क्षेत्र में आ गया था. इलाके में अचानक हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई थी. हाथी को अपनी ओर आता देख लोग इधर-उधर भागने लगे.
हाथी की दहशत का ये वीडियो कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में गंगा किनारे बैठे कुछ साधु-संत भी अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखे. गंगा घाटों के किनारे हाथी के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी अलर्ट हो गए. मौके पर पहुंचकर हाथी को वापस जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी पेड़ों के पीछे छिप कर बैठ गया था.
पढ़ें-Watch Video: हरिद्वार भेल इलाके में टहलती दिखी गजराजों की टोली, दहशत में आए लोग