हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरिवाड़ा रेंज में एक वनकर्मी को जंगली हाथी ने मौत के घाट उतार दिया. वनकर्मी की मौत से पूरे राजाजी टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया. मृतक वनकर्मी का नाम गौरव है, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. आज दिन में गश्त के दौरान ये घटना हुई है. वहीं, वनकर्मी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला राजाजी टाइगर रिजर्व बेरीवाला रेंज का है. यहां आज गश्त के दौरान वन कर्मियों को जंगली हाथी ने घेर लिया. इससे पहले कि वनकर्मी कुछ कर पाता, उससे पहले हाथी ने वनकर्मी को सूंड में उठाकर पटक दिया. उसके साथ मौजूद अन्य तीन वन कर्मियों ने फायर कर हाथी को भगाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक हाथी के हमले में गौरव गंभीर रूप से घायल हो चुका था. आनन-फानन में साथी वनकर्मी उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.