उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व में वनकर्मी को हाथी ने उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप - Rajaji tiger reserve

राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरिवाड़ा रेंज में गश्त के दौरान हाथी ने एक वनकर्मी पर हमला कर मौत के घाट उतारा दिया. बड़ी मुश्किल से तीन वन कर्मियों ने अपनी जान बचाई.

वनकर्मी को हाथी ने उतारा मौत के घाट
वनकर्मी को हाथी ने उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 20, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 10:29 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरिवाड़ा रेंज में एक वनकर्मी को जंगली हाथी ने मौत के घाट उतार दिया. वनकर्मी की मौत से पूरे राजाजी टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया. मृतक वनकर्मी का नाम गौरव है, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. आज दिन में गश्त के दौरान ये घटना हुई है. वहीं, वनकर्मी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला राजाजी टाइगर रिजर्व बेरीवाला रेंज का है. यहां आज गश्त के दौरान वन कर्मियों को जंगली हाथी ने घेर लिया. इससे पहले कि वनकर्मी कुछ कर पाता, उससे पहले हाथी ने वनकर्मी को सूंड में उठाकर पटक दिया. उसके साथ मौजूद अन्य तीन वन कर्मियों ने फायर कर हाथी को भगाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक हाथी के हमले में गौरव गंभीर रूप से घायल हो चुका था. आनन-फानन में साथी वनकर्मी उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वनकर्मी को हाथी ने उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार की गले की फांस बना प्रमोशन में आरक्षण, SC-ST कर्मचारी भी हुए मुखर

सूचना मिलते ही राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह मौके पर पहुंचे और वनकर्मी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए. डीके सिंह का कहना है कि वनकर्मी गौरव कुमार राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरिवाड़ा रेंज में गश्त पर थे. तभी एक अचानक हाथी ने वन कर्मी पर हमला किया. हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Feb 20, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details