हरिद्वार:तीर्थनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है. देर रात रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन (Roshanabad Police Line) में एक हाथी दिखाई दिया. हाथी काफी देर तक हरिद्वार पुलिस लाइन में विचरण करता रहा और एक पेड़ को तोड़ दिया.
बता दें कि, हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है. दरअसल, इससे पहले भी गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ (Elephants vandalized in Haridwar) मचाई थी. दो से तीन हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे. इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ के पत्ते और छाल खाई. हाथी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार ढहा दी.