उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस लाइन में पहुंचे गजराज, पेड़ तोड़ा, देखें ये वीडियो - जंगली हाथी

हरिद्वार पुलिस लाइन में एक जंगली हाथी घुस आया. जंगली हाथी काफी देर तक हरिद्वार पुलिस लाइन में घूमता रहा. हाथी ने वहां एक पेड़ को भी तोड़ दिया.

Elephant
Elephant

By

Published : Dec 11, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 12:24 PM IST

हरिद्वार:तीर्थनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है. देर रात रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन (Roshanabad Police Line) में एक हाथी दिखाई दिया. हाथी काफी देर तक हरिद्वार पुलिस लाइन में विचरण करता रहा और एक पेड़ को तोड़ दिया.

बता दें कि, हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है. दरअसल, इससे पहले भी गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ (Elephants vandalized in Haridwar) मचाई थी. दो से तीन हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे. इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ के पत्ते और छाल खाई. हाथी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार ढहा दी.

हरिद्वार पुलिस लाइन में पहुंचे गजराज.

इससे तीन दिन पूर्व भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था. वन विभाग जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं.

पढ़ें:रामनगर में सड़क चौड़ीकरण के लिए 3 नहरें होंगी कवर, शासन को भेजा गया 49.50 करोड़ बजट का प्रस्ताव

हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं. इससे अक्सर वन्य जीव और मानव टकराव की स्थिति बन जाती है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details