उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: बिशनपुर कुंडी गांव में करंट लगने से हाथी की मौत - हरिद्वार हाथी की करंट लगने से मौत

हरिद्वार में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है. वन विभाग से सटे बिशनपुर कुंडी गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई.

Haridwar Elephant Death
हरिद्वार हाथी की मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 5:17 PM IST

हरिद्वार:वन विभाग से सटे बिशनपुर कुंडी गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया. मृत हाथी की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की टीम को बुलाकर हाथी के शव का घटना स्थल पर ही पोर्टमॉर्टम कराया.

करंट लगने से हाथी की मौत.

बता दें, जिस स्थान पर हाथी का शव बरामद हुआ है वहां नजदीक ही एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हाथी को करंट लगा होगा. हरिद्वार डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि इस स्थान पर अक्सर हाथी जंगल से निकलकर फसल इत्यादि खाने आते रहते है. ये हाथियों का पसंदीदा स्थान है.

पढ़ें-नेपाली पेंशनर्स के लिए 5 दिन खुले रहेंगे झूलापुल, छांगरू-तिंकर के ग्रामीणों की वतन वापसी

बीती रात भी हाथियों का झुंड यहां मौजूद था. इसी झुंड में से एक हाथी ट्रांसफार्मर की चपेट में आया होगा, जिससे करंट लगने से इसकी मौत हो गई होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details