हरिद्वार:वन विभाग से सटे बिशनपुर कुंडी गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया. मृत हाथी की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की टीम को बुलाकर हाथी के शव का घटना स्थल पर ही पोर्टमॉर्टम कराया.
बता दें, जिस स्थान पर हाथी का शव बरामद हुआ है वहां नजदीक ही एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हाथी को करंट लगा होगा. हरिद्वार डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि इस स्थान पर अक्सर हाथी जंगल से निकलकर फसल इत्यादि खाने आते रहते है. ये हाथियों का पसंदीदा स्थान है.