उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथी का शव मिलने से राजाजी पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप, आपसी संघर्ष बताई जा रही वजह

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में नर हाथी का शव मिलने से पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे पार्क के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Mar 9, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:35 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के करीब खड़खड़ी बीट के जंगल में एक नर हाथी का शव मिलने से पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं हाथी की उम्र करीब 15 से 20 साल बताई जा रही है. नर हाथी का शव मिलने की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पार्क के अधिकारी पहुंचे और स्थित का जायजा लिया. फिलहाल पार्क प्रशासन ने नर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डायरेक्टर पीके पात्रो ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया में नर हाथी की मौत होने की वजह हाथियों में आपसी संघर्ष बताया जा रहा है. हाथी के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. वहीं शव के आसपास के क्षेत्र में भी संघर्ष होने के निशान पाए गए हैं और हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं.

हाथी का शव राजाजी पार्क प्रशासन में हड़कंप.

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 12 हाथियों का झुंड विचरण करता है. हो सकता है उस झुंड से इसका नर हाथी का सामना हुआ होगा. पार्क डायरेक्टर का यह भी कहना है कि नर हाथी का पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. उनके मुताबिक यह घटना यह करीब 2 से 3 दिन पहले की प्रतीत हो रही है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details