वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत आज मनाया गया हाथी दिवस हरिद्वारः देश भर में इन दिनों वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी इस अवसर पर सभी वन प्रभागों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सप्ताह के तीसरे दिन राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हाथी दिवस मनाया गया. वन्यजीव प्रतिपालक चीला आलोकी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने वन्यजीव संरक्षण के गुर सीखे.
हाथी दिवस के मौके पर राजाजी पार्क की प्रिय हथिनी अरुंधति को श्रद्धांजलि भी दी गई. स्कूली बच्चों ने चीला रेंज में मौजूद पालतू गजराजों को फल भी खिलाए. साथ ही बच्चों को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित 'एलिफेंट विस्पर' डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. वन्यजीव संरक्षण को लेकर वन महकमे द्वारा धरातल पर कई कार्य किए जा रहे हैं. हाथी दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने कई अहम जानकारियां जुटाई. हाथी दिवस के अवसर पर सभी बच्चों ने वन्यजीवन बचाने का संकल्प भी लिया.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में साइकिल रैली का आयोजन, बच्चों ने दिया वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश
रामनगर के कॉर्बेट पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन:वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया. वन्य प्राणी सप्ताह के चलते पूरे देश में वनों व वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जन जागृति कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
कॉर्बेट पार्क में भी 1 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन वन्यजीव चित्रकला प्रतियोगिता हुई. जिसमें 100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया. जिसकी चित्रकला सबसे अच्छी होगी, उसे 7 अक्टूबर को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःNational Wildlife Week: 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' आज से, जानें, पूरे हफ्ते मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य
लिविंग विद टाइगर विषय पर बच्चों ने उकेरी कला: ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि आज वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लिविंग विद टाइगर व वन्यजीवों के बंद होते गलियारे का विषय रखा गया है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें वनों और वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाते हैं.